लातेहार : नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा उर्फ रिंकू लाल ने कहा कि प्रशिक्षण से कुशलता आती है. उन्होंने कहा कि एक प्रशिक्षित व्यक्ति औरों से बेहतर कार्य कर सकता है.
श्री सिन्हा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत तिरहुत समग्र विकास परिषद के तत्वावधान में शहरी बीपीएल युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण एवं कौशल विकास कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले श्री सिन्हा ने फीता काट कर इसका उदघाटन किया.
उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन सिंह ने भी प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. केंद्र प्रबंधक इकबाल अहमद चिश्ती ने कहा कि एसजेएसआवाइ योजना के तहत नगर विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा नगर निगम एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में कौशल विकास परियोजना चलायी जा रही है.
इसका उद्देश्य बीपीएल बेरोजगार युवक व युवतियों को प्रशिक्षण दे कर उन्हें उद्योग क्षेत्र में नियोजन का अवसर प्रदान करना है. मौके पर वार्ड पार्षद प्रमिला देवी, संयुक्ता कुंवर, संतोष रंजन, अशोक जायसवाल, अनूप कुमार, प्रदेश संयोजक टी आमीर, जिला संयोजक आर्या दास, प्राचार्य शशिभूषण पांडेय, आदि उपस्थित थे.