लातेहार : राजकीय व्यापार वन प्रमंडल लातेहार में पदस्थापित रेंजर कृष्ण चंद बोयपाय को लातेहार पुलिस ने सरायकेला खरसावां से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार रेंजर बोयपाय पर विभागीय राशि गबन करने के आरोप में वन प्रमंडल पदाधिकारी नागेंद्र बैठा ने लातेहार थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जीआर 581/12 एवं जीआर 582/12 के तहत क्रमश: 472000 एवं 4000 रुपये गबन का आरोपी बनाया गया था. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता की अदालत ने श्री बोयपाय के खिलाफ गिरफ्तारी एवं कुर्की वारंट जारी किया था.