ePaper

औरत के लिए मां बनना सबसे सुखद अनुभव

9 Mar, 2016 11:59 pm
विज्ञापन
औरत के लिए मां बनना सबसे सुखद अनुभव

लातेहार : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि समाज के निर्माण में महिलाओं का दायित्व अहम है. महिलाएं न सिर्फ अपने परिवार को बल्कि समाज एवं राष्ट्र को शिक्षित और सबल बना सकती हैं. उपायुक्त श्री शुक्ला समाज कल्याण विभाग, लातेहार द्वारा शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित गोद भराई सह अन्नप्रासन कार्यक्रम […]

विज्ञापन

लातेहार : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि समाज के निर्माण में महिलाओं का दायित्व अहम है. महिलाएं न सिर्फ अपने परिवार को बल्कि समाज एवं राष्ट्र को शिक्षित और सबल बना सकती हैं. उपायुक्त श्री शुक्ला समाज कल्याण विभाग, लातेहार द्वारा शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित गोद भराई सह अन्नप्रासन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा किसी भी औरत के लिए मां बनना एक सुखद अनुभव है. इस क्रम में गोद भराई की रस्म अदा की जाती है. यहीं से औरत की नयी जिंदगी प्रांरभ होती है. मौके पर उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी योगेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. इससे पहले केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य अमिता ज्योत्सना बाड़ा, शिक्षिका मंजू मड़की, जिला बाल सरंक्षण पदाधिकारी, विधि सह परामर्शी मनोज कुमार सिंह, उषा कुमारी, सच्चिदानंद कुमार आदि ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन सीडीपीओ रीना साहू ने किया.

100 महिलाओं की हुई गोद भराई

कार्यक्रम के दौरान 100 महिलाओं की गोद भराई करायी गयी. उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने महिलाओं को खाद्य सामग्री एवं उपहार दिये. उपायुक्त ने बच्चों को खीर खिला कर अन्नप्रासन कराया. मौके पर कस्तूबर गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गया. आंगनबाड़ी की सेविकाओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar