बरवाडीह : सर्व शिक्षा अभियान के तहत 16 से 22 मई तक चलने वाले स्कूल चले हम अभियान के प्रथम दिन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहेंद्र चौधरी के नेतृत्व स्कूली बच्चों ने जुलूस निकाल कर कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार किया. विद्यालय परिसर से जुलूस निकाल कर विवेकांनद चौक, आंबेडकर चौक, बाजार, सुभाष चौक समेत पूरे नगर भ्रमण किया गया.
जुलूस में शामिल स्कूली बच्चे गइया, बकरी चरती जाय, मुनिया बिटिया पढ़ती जाय, बच्चों को भेजो स्कूली नहीं तो होगी भारी भूल, आधी रोटी खाएंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे समेत अभियान की सफलता के लिए नारे लगाते हुए जुलूस पुन: बीआरसी परिसर स्थित कन्या मध्य विद्यालय पहुंचा.
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर से बीइओ, प्रधानाध्यापक कन्हाई प्रसाद यादव, सीआरपी अशोक कुमार, रोहित कुमार, विनोद कुमार, राजू रजक, कल्याणी वर्मा समेत सभी शिक्षकों की उपस्थिति में स्कूली बच्चों द्वारा जुलूस निकाला गया. विद्यालय के मो शमीम अंसारी, मंजू बारा, प्रीतम कौर, विक्टोरिया मिंज, मुरलीधर मिश्र, कुसूम कुमारी, जुलियाना तिर्की, छविनाथ उरांव, श्यामनंदन सहाय, प्रतीम कौर समेत सभी शिक्षक शामिल थे.