राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखने का निर्णय
10 हजार लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जायेगा
हरिहरगंज : राज्य को विशेष दर्जा दिलाने की मांग को लेकर झारखंड विकास मोरचा द्वारा हरिहरगंज में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा हे.
झारखंड विकास मोरचा के वरिष्ठ नेता कर्नल संजय सिंह द्वारा सतगांवा व हरिहरगंज बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें कई लोगों ने मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी में आस्था रखते हुए हस्ताक्षर किया. इस मौके पर कर्नल सिंह ने कहा कि राज्य को विशेष दर्जा मिलने के बाद यहां की स्थिति में बदलाव संभव है. मोरचा अपनी इस मांगों को लेकर आंदोलनरत है, जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
उधर झारखंड युवा मोरचा द्वारा मेन बाजार व आरसी लाल चौक पर हस्ताक्षर अभियान के लिए सभा किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ रघुनंदन मेहता व संचालन वीरेंद्र यादव ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा मोरचा अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि हरिहरगंज से 10 हजार लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जायेगा. राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए हरसंभव आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विजय यादव, बिनु जायसवाल, शाबिर हुसैन, रणविजय सिंह, सुनील सिंह, छोटू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.