चंदवा : भाकपा के सहायक राज्य सचिव केडी सिंह ने कहा कि सरकार व सहयोगियों में समन्वय नहीं होने के कारण राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है. कांग्रेस व भाजपा विकास का लॉलीपॉप दिखा रहे हैं.
उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जन आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया. श्री सिंह बुधवार को पेंशनर समाज भवन के समक्ष भाकपा अंचल कमेटी व किसान सभा द्वारा आहूत धरना में बोल रहे थे. उन्होंने राज्य के विकास के लिए सभी राजनीतिक दलों से एक मंच पर आने का आह्वान किया.
बालू घाट की नीलामी, एनएच-99 व 75 की बदहाली, भ्रष्टाचार, किसानों को मासिक पेंशन देने, प्रदूषण पर रोक लगाने, रेलवे क्रॉसिंग आरओबी निर्माण, राशन कार्ड उपलब्ध कराने, मड़मा व रोहूम को आदर्श ग्राम घोषित करने की आवश्यकता पर बल दिया. धरना की अध्यक्षता रंथू गंझू व संचालन अनिल कु मार साहू ने किया. किसान सभा के जिलाध्यक्ष इंदू भूषण पाठक ने किसानों की समस्या पर चर्चा की.
भाकपा जिला सचिव प्रमोद साहू ने मनिका व लातेहार विस क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए अर्जुन मुंडा सरकार को जिम्मेवार ठहराया. मौके पर श्याम सुंदर उरांव, सधवा उरांव, शिव वचन मिस्त्री, अंजय कुमार, राजू उरांव, सहदेव उरांव, संतोष भुइयां, धनेश्वर उरांव, केसरी देवी, सावित्री देवी, रजोइयां देवी, किरण देवी, राम प्यारी देवी, हीरामनी देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौंपा गया.