टंडवा : भू-रैयतों के विरोध के बावजूद एनटीपीसी के अधिकारी अपने कार्यो को लेकर सोमवार को टंडवा पहुंच़े ज्ञात हो कि भूरैयतों ने अपनी मांगों के समर्थन में 14 नवंबर से ही एनटीपीसी के अधिकारियों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है.
लोगों का सवाल है कि आखिरकार 19 नवंबर को हुए धरना कार्यक्रम में एनटीपीसी के खिलाफ भाषण देने वाले लोग अचानक चुप क्यों हो गये और बिना अनुमति के अधिकारियों के पहुंचने पर विरोध क्यों नहीं किया. भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता ने अधिकारियों से बिना अनुमति के आने पर पूछ-ताछ की.
इस दौरान पता चला कि संघर्ष समिति के कुछ व्यक्ति से संपर्क कर अधिकारी टंडवा पहुंचे थे. आने वाले अधिकारियों ने एजीएम एचएस चौहान व पीके चौधरी हैं.