मिलेगा रोजगार, खुशी की लहर
सिकनी कोलियरी में फेज टू विस्तारीकरण का शुभारंभ चंदवा : क्षेत्र की लाइफ लाइन सिकनी कोलियरी के खुलने की खबर से चारों तरफ हर्ष है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शनिवार की सुबह से ही लोग सिकनी कोलियरी परिसर में पहुंचने लगे थे. दिन के करीब 11.45 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सिकनी पहुंचे. यहां पुलिस […]
सिकनी कोलियरी में फेज टू विस्तारीकरण का शुभारंभ
चंदवा : क्षेत्र की लाइफ लाइन सिकनी कोलियरी के खुलने की खबर से चारों तरफ हर्ष है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शनिवार की सुबह से ही लोग सिकनी कोलियरी परिसर में पहुंचने लगे थे. दिन के करीब 11.45 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सिकनी पहुंचे. यहां पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. तत्पश्चात मुख्यमंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल पहुंचा.
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय चंदवा की बच्चियों ने पारंपरिक नृत्य-गीत से अतिथियों का स्वागत किया. सीएम के अलावे विधायक सह जेएसएमडीसी के अध्यक्ष विदेश सिंह, कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी योगेंद्र साव, विधायक बैद्यनाथ राम, विधायक हरेकृष्ण सिंह, खान सचिव डीके तिवारी, जिप अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह, आइजी पलामू आरके मल्लिक, डीसी आराधना पटनायक, एसपी डॉ माइकल राज एस, डीएफओ ममता प्रियदर्शी को बुके देकर स्वागत किया गया. अतिथियों ने दीप जला कर क्षेत्र के समग्र विकास की कामना की. समारोह की अध्यक्षता व संचालन जेएसएमडीसी के बीडी सिंह ने किया.
मौके पर संजय ट्रांसपोर्ट एजेंसी के भक्ति राम भालोटिया, सीआरपीएफ के एसके पांडेय, जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी, जिपस मोहन गंझू (चंदवा), शिल्पा कुमारी (महुआडांड़), लातेहार जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव, झारखंड खनिज मजदूर संघ के राजनाथ उरांव, झामुमो के केंद्रीय सदस्य रामदेव गंझू, जिला अध्यक्ष अरुण दुबे, लाल मोती नाथ शाहदेव, शीतमोहन मुंडा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी ज्ञानचंद पांडेय व जेएसएमडीसी के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. करीब डेढ़ घंटे के बाद सीएम पलामू के लिए प्रस्थान किये.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










