बरवाडीह : लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के छेंचा ग्राम में प्रतिमा विसर्जन के दौरान मार्ग को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया.पुिलस ने दोनों गुटों को समझा कर विवाद खत्म कराने की कोशिश की. पर देर शाम तक मामला नहीं सुलझा. लोग मार्ग पर ही प्रतिमा के साथ धरने पर बैठ गये.
बाद में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी दोनों गुट के लोगों के साथ गांव में बैठक कर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे रहे.जानकारी के अनुसार छेंचा में विसर्जन जुलूस शुक्रवार को शाम चार बजे गाजे-बाजे के साथ पूर्व निर्धारित मार्ग से निकला. पुराने तालाब के पास दूसरे गुट के लोगों ने उक्त मार्ग पर विसर्जन जुलूस जाने से रोक दिया. इसके बाद िववाद बढ़ गया.