बरवाडीह : भाकपा माओवादी का पलामू प्रमंडल बंद का बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय व आसपास क्षेत्रों में असर दिखा. बंद के दौरान प्रखंड मुख्यालय बरवाडीह की अधिकांश दुकानें बंद रही. प्रखंड के एसबीआइ, वनांचल ग्रामीण बैंक, छिपादोहर स्थित इलाहाबाद बैंक, बेतला पंजाब नेशनल बैंक बंद रहें.
प्रखंड सह अंचल कार्यालय अन्य दिनों की तरह खुले रहे. पर बंदी को लेकर ग्रामीण काम कराने प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंचे. बरवाडीह-मेदिनीनगर मंडल मुख्य पथ में बड़े वाहन नहीं चले. बरवाडीह से मेदिनीनगर जानेवाली स्कूल बसें नहीं चली. मुख्य पथ में छोटे वाहनों का परिचालन अन्य दिनों की तरह सामान्य रहा. बंद का प्रभाव रेल यातायत पर नहीं दिखा. छिपादोहर, कुटमू मोड समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद का असर दिखा. बंद के दौरान कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.