Advertisement
अभिजीत पावर प्लांट में थम नहीं रही चोरी
चंदवा : प्रखंड के बाना-चकला में करीब 700 एकड़ में फैले अभिजीत ग्रुप के पावर प्लांट का काम इन दिनों पूरी तरह बंद पड़ा है. प्लांट में लगे महंगे उपकरणों में से तांबा व अल्युमिनियम की चोरी कर स्क्रैप माफिया मालामाल हो रहे हैं. इन दिनों परिसर में झाड़ी उग आने से चोरों को इसका […]
चंदवा : प्रखंड के बाना-चकला में करीब 700 एकड़ में फैले अभिजीत ग्रुप के पावर प्लांट का काम इन दिनों पूरी तरह बंद पड़ा है. प्लांट में लगे महंगे उपकरणों में से तांबा व अल्युमिनियम की चोरी कर स्क्रैप माफिया मालामाल हो रहे हैं. इन दिनों परिसर में झाड़ी उग आने से चोरों को इसका लाभ मिल रहा है. दिन के उजाले में भी चोर व माफिया अपना काम कर रहे हैं.
खट-खट व तोड़ने-काटने की आवाज कभी भी सुनी जा सकती है. महंगे केबल को काट कर उसमें से तांबा व अल्युमिनियम निकाला जा रहा है. सीएचपी एरिया के रास्ते में केबल के कवर व तार ऐसे बिखरे पड़े हैं, जैसे बड़े आराम से बैठ कर तार निकाला गया हो. गुरुवार को सदाबर यात्री शेड के सामने एनएच-99 के बगल में लोहे के उपकरण बिखरे पड़े थे. यह प्लांट से ही बाहर निकाला गया था.
सैप की बटालियन तैनात, फिर भी हो रही चोरी : प्लांट परिसर की सुरक्षा में सैप की एक बटालियन तैनात है. बावजूद चोरी रुक नहीं रही है. हालांकि चंदवा में नये थानेदार के योगदान देने के बाद स्क्रैप के साथ दर्जनों चोरों को पकड़ कर जेल भेजा गया है. फिर भी चोरी पर अंकुश नहीं लग सका है.
पूरे परिसर में लोहा व कीमती सामान बिखरे पड़े हैं. परिसर की बाउंड्री भी तोड़ दी गयी है. कहीं-कहीं मिट्टी भर कर बाउंड्री को बराबर कर दिया गया है. इससे प्लांट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement