Advertisement
उग्रवादियों ने हेरहंज व चंदवा में सात को पीटा
चंदवा/ हेरहंज (लातेहार) : उग्रवादियों ने हेरहंज व चंदवा प्रखंड में पुलिस मुखबिरी का आराेप लगा कर सात लोगो काे पीटा. पुलिस को सूचना नहीं देने की चेतावनी दी. जख्मी कुछ लोगों को रिम्स भेजा गया है. टीपीसी के उग्रवादियाें हेरहंज के सेरेनदाग गांव में धावा बोला. उग्रवादियों ने ग्राम शिक्षा समिति सेरेनदाग के अध्यक्ष […]
चंदवा/ हेरहंज (लातेहार) : उग्रवादियों ने हेरहंज व चंदवा प्रखंड में पुलिस मुखबिरी का आराेप लगा कर सात लोगो काे पीटा. पुलिस को सूचना नहीं देने की चेतावनी दी. जख्मी कुछ लोगों को रिम्स भेजा गया है. टीपीसी के उग्रवादियाें हेरहंज के सेरेनदाग गांव में धावा बोला. उग्रवादियों ने ग्राम शिक्षा समिति सेरेनदाग के अध्यक्ष बिशुनदेव यादव, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, डोरी के पारा शिक्षक कमलेश यादव, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, सिकिद के पारा शिक्षक संतोष यादव, इश्वरी यादव, मनोज यादव व राम स्वारथ यादव की पिटाई कर दी.
थानेदार योगेंद्र पासवान ने बताया उन्हें मामले की सूचना नहीं मिली है. इधर, चंदवा में बुधवार को अपने को उग्रवादी बता कर मेरठ निवासी फेरीवाले मो इरशाद को पीटा. उसके पास से बाइक, मोबाइल, फाइबर की 15 कुरसियां व रुपये छीन लिये. ज्ञात हो कि गत चार सितंबर को भी माओवादी दस्ते ने सेरेनदाग गांव में तीन ग्रामीणों की मुखबिरी के आरोप में पिटाई की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement