23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बरसात में ही बहा चेकडैम का बांध

चंदवा : स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर स्थित चर्च में मंगलवार को संत जॉन मेरी वियान्नी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फा. मोरिश टोप्पो ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. अनुष्ठान में फा. वीरचंद, फा. जेवियर, फा. सिरील, फा. ईसामन, फा. जोसेफ पंथलाडी व फा. अलफोंस शामिल थे. प्रार्थना के बाद आशीर्वचन में फा. […]

चंदवा : स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर स्थित चर्च में मंगलवार को संत जॉन मेरी वियान्नी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फा. मोरिश टोप्पो ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. अनुष्ठान में फा. वीरचंद, फा. जेवियर, फा. सिरील, फा. ईसामन, फा. जोसेफ पंथलाडी व फा. अलफोंस शामिल थे.
प्रार्थना के बाद आशीर्वचन में फा. मोरिश ने कहा कि संत जॉन मेरी वियान्नी के आदर्शो को जीवन में उतारें. यही सेवा का मार्ग है. फा. वीरचंद ने कहा कि सेवा से मनुष्य पापों से मुक्त हो जाता है. फा. जेवियर ने संत मेरी के सेवा मार्ग को अपनाने की बात कही. फा. सिरील ने संत मेरी को पुरोहितों के लिए प्रेरणास्नेत बताया. फा. ईसामन ने संत मेरी को पुरोहितों का संरक्षक कहा.
फा. जोसेफ पंथलाडी ने संत मेरी के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. फा. अलफोंस ने कहा कि संत मेरी सभी पल्ली पुरोहितों के हृदय में वास करती हैं. मौके पर बड़ी संख्या में विश्वासी मौजूद थे.
रंगारंग कार्यक्रम हुए
इस अवसर पर कैथोलिक चर्च के समक्ष स्कूली बच्चियों व पारिश से जुड़े विश्वासियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शुभारंभ पल्ली पुरोहित फा. मोरिश टोप्पो ने किया. कार्यक्रम के तहत प्रार्थना, नृत्य व एकांकी प्रस्तुत किये गये. ीस्त राजा मध्य-उच्च विद्यालय के मैदान में फुटबॉल मैच हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें