लातेहार. सूबे के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सह लातेहार जिला के प्रभारी मंत्री सरयू राय ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र के बाजार स्थित सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र बहुत दिनों से बंद था, लेकिन अब खुल जाने से लोगों को काफी राहत होगी.
खास कर दैनिक मजदूर एवं अन्य लोगों को मात्र पांच रुपये में भरपेट भोजन मिल सकेगा. इस अवसर पर मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त जेपी लकड़ा, उपायुक्त बालमुकुंद झा, एसपी अनूप बिरथरे, उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर आदि ने दाल-भात खाया. खाना खाने के बाद मंत्री श्री राय ने रात रानी महिला समूह को दाल-भात के पांच रुपये भी दिये. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि अगर रेलवे स्टेशन परिसर में इस केंद्र की अधिक आवश्यकता होगी, तो इसे वहां स्थानांतरित कर दिया जायेगा.