मिड डे मील में नहीं मिल रहा पोषक भोजन
बरवाडीह. स्कूलों में चल रही मिड डे मील योजना महज दिखावा साबित हो रही है. अधिकांश विद्यालयों में बच्चों को केवल दाल-भात देकर खानापूरी की जा रही है. जबकि निर्धारित मेनू के अनुसार भोजन देना है. भोजन में दाल-भात व सब्जी दी जानी है, लेकिन बच्चों की थाली में केवल भात व पतली दाल ही […]
बरवाडीह. स्कूलों में चल रही मिड डे मील योजना महज दिखावा साबित हो रही है. अधिकांश विद्यालयों में बच्चों को केवल दाल-भात देकर खानापूरी की जा रही है. जबकि निर्धारित मेनू के अनुसार भोजन देना है. भोजन में दाल-भात व सब्जी दी जानी है, लेकिन बच्चों की थाली में केवल भात व पतली दाल ही दिखाई देती है. अधिकांश विद्यालयों में सब्जी नहीं दी जाती.
अब नये मेनू के अनुसार सप्ताह में तीन दिन अंडा या फल दिया जाना है, लेकिन एक-दो को छोड़ किसी विद्यालय में अंडा का वितरण नहीं किया जा रहा है. इस बाबत कई विद्यालयों के शिक्षकों ने बताया कि आवंटन प्राप्त नहीं होने से अंडा देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों के बीच अंडा का वितरण कर भी दिया जाये, तो आवंटन की गारंटी नहीं है. इस कारण अंडा का वितरण नहीं किया जा रहा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










