Advertisement
एटीएम से 35 हजार की अवैध निकासी
बारियातू : प्रखंड के विश्रमपुर गांव निवासी धर्मदेव उरांव के खाता (संख्या 33850397661) से तीन बार में 15 हजार रुपये व चौथी बार में 20 हजार रु पये जालसाजों ने उड़ा लिये. हर बार धर्मदेव ने बैंक को सूचना दी, लेकिन बैंक कर्मी गंभीर नहीं दिखे. धर्मदेव ने न्याय की गुहार बैंक कर्मी समेत जिला […]
बारियातू : प्रखंड के विश्रमपुर गांव निवासी धर्मदेव उरांव के खाता (संख्या 33850397661) से तीन बार में 15 हजार रुपये व चौथी बार में 20 हजार रु पये जालसाजों ने उड़ा लिये. हर बार धर्मदेव ने बैंक को सूचना दी, लेकिन बैंक कर्मी गंभीर नहीं दिखे. धर्मदेव ने न्याय की गुहार बैंक कर्मी समेत जिला प्रशासन से लगायी है. इसकी सूचना बालूमाथ थाना को भी दी है.
मोबाइल नंबर 9835577712 से कहा गया कि- मैं एसबीआइ के मुंबई ब्रांच से अधिकारी बोल रहा हूं. आपके खाते को होल्ड कर दिया जायेगा. इसके बाद खाताधारी के मोबाइल पर ही कहा जाता है कि- आप एटीएम कार्ड का पिन नंबर बतायें. इसके बाद परेशान खाताधारी फटाफट सब कुछ बता देता है. इस तरह के कॉल्स अक्सर मोबाइल पर आ रहे हैं. पढ़े-लिखें खाताधारी कुछ नहीं बताते, लेकिन भोले-भाले लोग इसका शिकार हो रहे हैं.
कतई नहीं बतायें नंबर : एसबीआइ भैंसादोन (बालूमाथ) के बीएम आइ हेंब्रम ने कहा कि इस तरह के कॉल्स आ रहे हैं. उन्होंने खाता धारियों से कहा है कि खाता का नंबर, एटीएम कार्ड का नंबर या पिन कभी भी किसी को न बतायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement