महुआडांड़ : पत्थर लदे ट्रैक्टर रोका, तो ठेकेदार के लोगों ने राइफल की नोक पर छुड़ाया
लातेहार : महुआडांड़ थाना क्षेत्र की बेरा नदी पर निर्माणाधीन चेक डैम के पास अवैध पत्थर लदे दो ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने रोका, तो ठेकेदार के लोगों ने राइफल की नोक पर इसे छुड़ा लिया. घटना शनिवार की है. ग्रामीण उक्त पत्थर के चालान की मांग कर रहे थे.
ग्रामीण जब घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कराने महुआडांड़ थाना गये, तो थानेदार ने उन्हें सन्हा दर्ज करने की बात कह कर लौटा दिया. ग्रामीणों के लौटते ही तुंबागाड़ा ग्राम निवासी संवेदक मुकेश कुमार ने थाना में एक आवेदन दिया. थाना प्रभारी ने तुरंत केस (महुआडांड़ थाना कांड संख्या 14/15) दर्ज कर लिया. इसमें बाल संरक्षण एवं महिला उत्पीड़न समिति के पारा लीगल वोलिंटियर अवधेश जायसवाल समेत आधा दर्जन ग्रामीणों को रंगदारी मांगने का आरोपी बनाया गया है.
मेढ़ारी के ग्रामीणों प्रमीला कुजूर, विनोद कुजूर, गोतोरिया कुजूर, वी जॉन कुजूर, रोमानस कुजूर का कहना है कि अवैध रूप से पत्थरों की ढुलाई की जा रही थी. चालान दिखाने की मांग करने पर ठेकेदार के लोगों महुआडांड़ निवासी मनोज जायसवाल, संजय जायसवाल, रवि गुप्ता, संजय राय, राकेश प्रसाद ने राइफल दिखा कर उनलोगों का डराया-धमकाया. दूसरी ओर संवेदक मुकेश कुमार का कहना है कि उपरोक्त ग्रामीण अवधेश जायसवाल के नेतृत्व में योजना स्थल पर आकर रंगदारी मांग रहे थे. काम बंद कराने की धमकी देरहे थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसपी लातेहार अजय लिंडा का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है. जानकारी जुटा कर कार्रवाई की जायेगी. उधर, महुआडांड़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिन्हा का कहना है कि ट्रैक्टर छुड़वाने की जानकारी है. ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. सन्हा दर्ज की गयी है.