लातेहार. उपायुक्त मुकेश कुमार नये वर्ष का स्वागत गुरुकुल के बच्चों के साथ खुशियां बांट कर करेंगे. प्रभात खबर से बातचीत में श्री कुमार ने जिले वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लोगों से रचनात्मक कार्य प्रारंभ करने एवं विकास कार्यों में सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. बीते वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि 2014 में सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 13 हजार लाभुकों को पेंशन दिया गया. तीन वर्ष से बंद पड़ी सिकनी कोलियरी को प्रारंभ किया गया.
मॉडल कॉलेज के लिए जमीन हस्तांतरित किया गया. शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. समाहरणालय को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस करने का प्रयास किया गया है. परिसर में सीसी टीवी एवं अटेंडेंस के लिए बायो मैट्रिक सिस्टम लगाया गया है. ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए निदान केंद्र की स्थापना की गयी. उन्होंने बताया कि मनरेगा मजदूर के आधार सिडिंग कार्य में लातेहार जिला 24 वें से दूसरे स्थान पर आ गया है.
उपायुक्त ने बताया कि छिपादोहर को प्रखंड बनाने की सारी कार्रवाई कर सरकार को भेजी जा चुकी है. लक्ष्य भी निर्धारित किये उपायुक्त ने नये वर्ष में लातेहार में बस स्टैंड, टाउन हॉल और बाइपास सड़क के अलावा अन्य संसाधन जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने बताया कि चौपत नदी पुल की निविदा फाइनल कर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जायेगा. पलामू किला के जीर्णोद्धार के लिए निविदा निकाली जायेगी. इसका संरक्षण किया जायेगा. हेरहंज प्रखंड के खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनाया जायेगा.