चंदवा : बीती रात बाना–चकला गांव में अभिजीत ग्रुप के निर्माणाधीन पावर प्लांट परिसर में लोहा स्ट्रैक्ट चोरी करते हुए सुरक्षा प्रहरी विनोद उरांव रंगे हाथ पकड़ा गया. वह नगर गांव के सदावर के रहने वाला है. स्ट्रैक्ट का मूल्य बाजार में करीब 10 हजार रुपया बताया जा रहा है.
डय़ूटी पर तैनात सुरक्षा प्रहरी सद्दाम हुसैन ने विनोद को पकड़ा और चंदवा पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार सुरक्षा प्रहरी ने अपने सहयोगी के रूप में धनुवासपति, जितेंद्र तुरी, सदावर (नगर) का नाम बताया है. पुलिस दोनों अभियुक्तों की तलाश कर रही है. उक्त आशय की प्राथमिकी चंदवा थाना में दर्ज कर ली गयी है.