बरवाडीह : अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित कुटमू स्थित आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय में जांच के क्रम में कई अनियमितता पकड़ी. उन्होंने इसकी जानकारी लातेहार उपायुक्त को देने की बात कही है. अंचलाधिकारी ने अंचल निरीक्षक राजकुमार सहित अन्य कर्मचारियों के साथ शनिवार को विद्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान विद्यालय बंद पाया गया. 100 में से मात्र पांच छात्राएं ही विद्यालय में थीं. संचालक सह वार्डन फागुनी राम नदारद थे. छात्रावास में जांच के दौरान एक शिक्षिका मौजूद थीं. जबकि अन्य कर्मी गायब थे. जांच में यह भी पाया गया कि छात्राएं काफी बदहाल स्थिति में रह रही हैं. ठंड के मौसम में भी ओढ़ने व बिछाने के लिए एक ही बिस्तर का उपयोग कर रही हैं. प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं थी. पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण छात्राएं बाहर से पानी लाती दिखीं. भोजन भी अत्यंत निम्न कोटि का दिया जा रहा था. संचालक के हमेशा गायब रहने के कारण विद्यालय को अनुबंध शिक्षक के सहारे चलाया जा रहा था. पूर्व में हुई थी जांच : इससे पूर्व डीसी के निर्देश पर की गयी जांच में भी विद्यालय में कई अनियमितता पायी गयी थी. एक माह पूर्व प्रख्ंाड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहेंद्र चौधरी ने भी विद्यालय में अनियमितता की शिकायत डीसी से की थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
BREAKING NEWS
बदहाली में हैं आदिम जनजाति विद्यालय की छात्राएं
बरवाडीह : अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित कुटमू स्थित आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय में जांच के क्रम में कई अनियमितता पकड़ी. उन्होंने इसकी जानकारी लातेहार उपायुक्त को देने की बात कही है. अंचलाधिकारी ने अंचल निरीक्षक राजकुमार सहित अन्य कर्मचारियों के साथ शनिवार को विद्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement