26 चांद 15: बारियातू छठ घाट का निरीक्षण करते बीडीओ.बाजार में 50-60 रुपये किग्रा बिका कद्दू चंदवा/बारियातू/हेरहंज. आस्था का महापर्व छठ सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. व्रती पूजा के बाद कद्दू, चना दाल, अरवा चावल का सेवन करेंगे. पर्व को लेकर घरों में छठ के गीत गूंजने लगे हैं. प्रखंड के देवनद, भुसाढ़, नगर नाला, चकला, हुटाप, लुकूइया, महुआमिलान, लोहरसी, सेरक समेत ग्रामीण इलाकों में नदी व तालाब तट की सफाई जोरों पर है. छठ पूजा समिति चंदवा, कुजरी-कामता व नगर के स्वयंसेवकों द्वारा सड़क के किनारे तोरणद्वार, प्रकाश व सजावट की जा रही है. बारियातू में कड़ारका नदी, डाढ़ा में स्कूल तालाब, गोनिया व लाटू में मानत नदी के अलावे टोंटी, भाट चतरा, चेडरा समेत अन्य स्थानों पर छठ पूजा की तैयारी की जा रही है. बीडीओ आफताब आलम ने बारियातू के छठ घाटों का निरीक्षण किया. छठ पूजा समिति के महंगू साव, सुनील कुमार, कामेश्वर भोगता, बिंदेश्वर राम के नेतृत्व में जेसीबी से घाट का निर्माण भी क राया जा रहा है. एनएच- 75 के किनारे देवनद व एनएच-99 के किनारे भुसाढ़ नदी तट को भी सजाया-संवारा जा रहा है. छठ पूजा समिति व विवेकानंद किशोर संस्थान द्वारा व्रतियों के सेवार्थ कई कार्य किये जा रहे हैं. घाट निर्माण में हिंडालको द्वारा सहयोग किया जा रहा है. हेरहंज में श्रीरामजानकी मंदिर तालाब, करनदाग नदी, डाटम-पातम नदी, केंड़ू के सतबहिनी नाला, सेरनदाग तालाब समेत अन्य स्थानों पर युवाओं द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है. पर्व के दौरान प्रशासन से यातायात व विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गयी है. अधिकारियों द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ आज से प्रारंभ
26 चांद 15: बारियातू छठ घाट का निरीक्षण करते बीडीओ.बाजार में 50-60 रुपये किग्रा बिका कद्दू चंदवा/बारियातू/हेरहंज. आस्था का महापर्व छठ सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. व्रती पूजा के बाद कद्दू, चना दाल, अरवा चावल का सेवन करेंगे. पर्व को लेकर घरों में छठ के गीत गूंजने लगे हैं. प्रखंड के देवनद, भुसाढ़, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement