छिपादोहर. मुख्य बाजार का ट्रांसफारमर जल जाने से छिपादोहरवासी एक सप्ताह से अंधेरे में हैं. उपभोक्ताओं ने ट्रांसफारमर जलने की लिखित सूचना विभाग के अधिकारियों को देकर ट्रांसफारमर बदलने की मांग की थी. कहा है कि अगर जल्द ट्रांसफारमर नहीं बदला गया, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने विधायक हरिकृष्ण सिंह से भी इस पर पहल करने की मांग की है.