19 चांद 2 : बारी स्कूल में मंचस्थ युवक.चंदवा. प्रखंड के सेरक व बारी पंचायत समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. दोपहर बाद सेरक खेल मैदान में खेलकूद व रंगारंग कार्यक्रम हुए. अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में रामवि बारी, अभियान विद्यालय, उप्रावि नीचे टोला, कोरकोटेया, नकटी, पारदोहर, परहिया टोला, कोटरा व तरहंसी विद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद थे. उधर मां भगवती नवयुवक संघ बारी द्वारा रामवि बारी में बाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. खोखो, 300 मीटर दौड़, लांग जंप, चम्मच व कुरसी रेस तथा क्विज का आयोजन हुआ. क्विज (बालक वर्ग) में झिलमिल ग्रुप (प्रथम) व वर्षा ग्रुप (द्वितीय), बालिका वर्ग में पुष्पा कुमारी (प्रथम) स्थान पर रहीं. 300 मीटर दौड़ में संतोष गंझू व लांग जंप में मंगलदेव गंझू ने बाजी मारी. मौके पर लाल जन्मेजय नाथ शाहदेव, मुखिया रोबेन उरांव, सेवानिवृत्त शिक्षक रामदेनी सिंह, नवयुवक संघ के आशिष सिंह, पवन मुखर्जी, विकास कुमार, शेखर, सोनू पांडेय, सुनील कुमार, प्रदीप यादव, अजय राम, राम खेलावन यादव, सतेंद्र गंझू, संतोष राम, मानस भंजदेव, शशि गुप्ता, अनिल प्रजापति व अशोक साहू समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
खेलकूद व बाल प्रतियोगिता
19 चांद 2 : बारी स्कूल में मंचस्थ युवक.चंदवा. प्रखंड के सेरक व बारी पंचायत समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. दोपहर बाद सेरक खेल मैदान में खेलकूद व रंगारंग कार्यक्रम हुए. अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में रामवि बारी, अभियान विद्यालय, उप्रावि नीचे टोला, कोरकोटेया, नकटी, पारदोहर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement