महुआडांड़ : कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार से प्रखंड विभिन्न 22 आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है. ज्ञात हो कि महुआडांड़ में पिछले एक साल से 22 सेविका व सहायिका का पद रिक्त हैं. चयन के लिए आम सभा की तिथि छह फरवरी से 18 फरवरी तक निर्धारित की गयी है.
समय एवं आमसभा स्थल भी चिह्नित किया गया है. आमसभा के माध्यम से प्रखंड में 13 सेविका एवं नौ सहायिका का चयन किया जाना है. प्रखंड के रामपुर, बराही, बटुआटोली, हुसंबू, माइल, पुटरूगीं, मेराम, काठो जोरी, चैनपुर, चम्पा, महुआडांड़ दो, अरवाटोली दो व गोठगांव दो में सेविकाओं का चयन किया जायेगा.
जबकि पोखरडीह, बरदौनी अमवाटोली, राजडंडा, पहाड़ कापू, हरतुआ, कुरो कला व चेतमा के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका का चयन किया जायेगा. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी टूडू दिलीप ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी पारदिर्शता एवं नियमानुसार कराया जायेगा.