12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संचालित योजनाओं को गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतारें : सुनीता

लातेहार : समाहरणालय के सभागार में जिला परिषद की बैठक जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा हुई. इस दौरान जिस विभाग से अनुपालन समर्पित नहीं किया गया है. उस विभाग को अनुपालन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. […]

लातेहार : समाहरणालय के सभागार में जिला परिषद की बैठक जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा हुई. इस दौरान जिस विभाग से अनुपालन समर्पित नहीं किया गया है. उस विभाग को अनुपालन समर्पित करने का निर्देश दिया गया.

जिप अध्यक्ष ने कहा कि जो भी विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उसे धरातल पर पूरी गुणवत्ता के साथ उतारें, ताकि योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सकें. जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू ने बालूमाथ में बस पड़ाव के कार्य अबतक लंबित होने की बात उठायी गयी, जिस पर उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि डीएमएफटी की राशि अप्राप्त है. राशि मिलने के बाद अविलंब बस पड़ाव की मरम्मत का कार्य करवा दिया जायेगा.

लातेहार जिप सदस्य विनोद उरांव व बालूमाथ जिप सदस्य सुनीता देवी ने भूमि संरक्षण विभाग से बने छोटे तालाब निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने की बात कही. इस मामले पर जांच कमेटी द्वारा जांच कराये जाने का निर्देश दिया गया. जिप सदस्य मनीना कुजूर ने महुआडांड़ के रजडंडा से बेलटोली पथ में गार्डवाल निर्माण व खनन कार्य होने के बावजूद मुआवजा नहीं दिये जाने का मामला उठाया, जिस पर जिप अध्यक्ष द्वारा एसडीओ व सीओ को जांच कर मुआवजा देने व पुनर्वास करवाने का निर्देश दिया गया.

जिप सदस्य सुनीता देवी ने बालूमाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत एवं शौचालय निर्माण की मामले उठाये. लातेहार विधायक प्रतिनिधि सुदामा प्रसाद ने डाक विभाग की लचर व्यवस्था पर ध्यान आकर्षित कराया व डाक विभाग द्वारा जमा राशि भी ससमय नहीं दिये जाने की बात कही. मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, सरोज देवी, आशा देवी, मनिना कुजूर, नाजिमा प्रवीण, समपतिया देवी, प्रमुख अशोक कुमार सिंह, पार्वती देवी, जिला परिषद के बड़ा बाबू संतोष सिंह, एपीओ संतोष राम, जितेंद्र कुमार पाठक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel