लातेहार : शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास के लिए झारखंड के लातेहार जिले को देश भर के आकांक्षी जिलों में तीसरा स्थान मिला है. नीति आयोग द्वारा जारी सूची में शीर्ष पांच जिलों में देश में पहले स्थान पर त्रिपुरा का दालिया जिला है. वहीं, इस सूची में ओड़िशा के दो जिले रायगढ़ दूसरे और कंधमाल चौथे स्थान पर हैं.
आकांक्षी जिलों के लिए यह रैंकिंग नवंबर 2019 के लिए जारी की गयी है. चयनित जिलों को भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. लातेहार को एक करोड़ की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. गौरतलब है कि देश के कुल 115 आकांक्षी जिलों में झारखंड के 19 जिले शामिल हैं.
इन जिलों का चयन यहां के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया कराने और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास करने के आधार पर किया जाता है. संबंधित जिले में बच्चों के लर्निंग आउटकम, स्कूलों में संसाधन, बालिका शिक्षा, बिजली, शिक्षक-छात्र अनुपात, उच्च प्राथमिक कक्षा से माध्यमिक कक्षा में बच्चों के जाने की दर, शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक माह के अंदर बच्चों को किताब उपलब्ध कराने संबंधित कार्यों के आधार पर जिलों की रैंकिंग की जाती है.
देश के शीर्ष पांच जिले
राज्य जिला
1. त्रिपुरा धलाई
2. ओड़िशा रायगढ़
3. झारखंड लातेहार
4. ओड़िशा कंधमाल
5. हरियाणा मेवात