चंदवा : नये वर्ष में नयी सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें है. प्रखंडवासियों को उम्मीद है कि वर्षों से बंद पड़ी अभिजीत व एस्सार कंपनी फिर से चालू हो सकेगी. इन कंपनियों के बंद होने के बाद रोजगार के अभाव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का पलायन हो चुका है. स्थानीय लोगों को आशा है कि नयी सरकार दोनों कंपनियों को लेकर कुछ तो निराकरण निकालेगी, ताकि इसका लाभ मिल सके.
Advertisement
अभिजीत व एस्सार चालू हुई तो बदलेगी इलाके की तस्वीर
चंदवा : नये वर्ष में नयी सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें है. प्रखंडवासियों को उम्मीद है कि वर्षों से बंद पड़ी अभिजीत व एस्सार कंपनी फिर से चालू हो सकेगी. इन कंपनियों के बंद होने के बाद रोजगार के अभाव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का पलायन हो चुका है. स्थानीय लोगों को […]
इसके अलावा पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा शहर में पेयजलापूर्ति योजना शुरू की गयी, बावजूद इसका लाभ शहर के एक चौथाई लोगों को भी नहीं मिल पा रहा है. विधिवत अब तक इस योजना को हैंडओवर भी नहीं किया गया है. लगातार आपूर्ति प्रभावित रहती है. टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप रोड ओवर ब्रिज की समस्या चंदवा समेत चतरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे विकट है.
हाल के दिनों में रेल यातायात में काफी इजाफा हुआ है. इससे जाम में लोग घंटों फंसे रहते हैं. बावजूद जनप्रतिनिधि इस दिशा में मुखर नहीं हो पाये. विभागीय पहल शुरू है, पर सांसद, विधायक इस मुद्दे पर कुछ भी खुलकर बोलते नहीं.
डिग्री कॉलेज खोलने की मांग भी है वर्षों पुरानी
इसके अलावा चंदवा प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मांग वर्षों पुरानी है. कॉलेज नहीं खुल पाना प्रखंड को हाशिये पर धकेल रहा है. वर्तमान विधायक बैद्यनाथ राम पूर्व में सूबे के शिक्षा मंत्री भी रहे थे, बावजूद लातेहार विस में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं खुला. चंदवा प्रखंड एनएच-75 व 99 पर स्थित है. आये दिन सड़क दुर्घटना में कई जान जा रही है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर अत्यंत जरूरी है. चिकित्सकों व अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की कमी लोगों को खलती है. अस्पताल को सुविधा संपन्न बनाना अति आवश्यक है. शहर में एक मात्र खेल मैदान प्लस टू हाई स्कूल स्थित खेल स्टेडियम ही है. अधूरा स्टेडियम खिलाड़ियों के सपनों को चूर कर रहा है.
विस क्षेत्र के बारियातू, बालूमाथ व चंदवा प्रखंड इन दिनों कोयला उत्पादन व परिवहन का मुख्य केंद्र है. भारी कोल व बॉक्साइट वाहनों के आवागमन से सड़कें पूरी तरह जर्जर हैं. इससे उड़ते धूल-कण लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब है. एक बड़ी चुनौती प्रदूषण पर रोकथाम भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement