21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैद्यनाथ ने लातेहार में खोला झामुमो का खाता

2005 में दूसरे तथा वर्ष 2009 व 2014 में तीसरे स्थान पर था झामुमो लातेहार : बैद्यनाथ राम ने लातेहार विधानसभा सीट से पहली बार झामुमो का खाता खोला है. इससे पहले न तो लातेहार और न ही मनिका विधानसभा क्षेत्र से झामुमो का कोई विधायक हुआ है. हालांकि लातेहार में झामुमो का प्रदर्शन खराब […]

2005 में दूसरे तथा वर्ष 2009 व 2014 में तीसरे स्थान पर था झामुमो

लातेहार : बैद्यनाथ राम ने लातेहार विधानसभा सीट से पहली बार झामुमो का खाता खोला है. इससे पहले न तो लातेहार और न ही मनिका विधानसभा क्षेत्र से झामुमो का कोई विधायक हुआ है. हालांकि लातेहार में झामुमो का प्रदर्शन खराब नहीं रहा है. अविभाजित बिहार में अंतिम बार वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव हुए थे.
उस चुनाव में जदयू से बैद्यनाथ राम 7734 मत ला कर विजयी हुए थे. हालांकि तब झामुमो के रामदेव गंझू (अब स्वर्गीय) ने 4154 मत हासिल कर चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा था. लेकिन झारखंड निर्माण के बाद जब वर्ष 2005 में झारखंड विधानसभा चुनाव हुआ तो झामुमो के रामदेव गंझू दूसरे स्थान पर आये थे.
उन्हें राजद के प्रकाश राम ने 18819 मत ला कर 4398 वोटों से हराया था. वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ कर बैद्यनाथ राम ने राजद के प्रकाश राम को मात्र 438 वोटों से हराया था और झामुमो के रामदेव गंझू तीसरे स्थान पर रहे थे. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में झाविमो के प्रकाश राम ने भाजपा के बृजमोहन राम को हराया था और इस वर्ष भी झामुमो के मोहन गंझू तीसरे स्थान पर रहे थे.
बैद्यनाथ तीन बार विधायक बने, हर बार दल दूसरा रहा
बैद्यनाथ राम इससे पहले दो बार लातेहार विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. लेकिन दीगर बात यह कि तीनों बार उनके दल अलग-अलग रहे. सबसे पहले वर्ष 2000 में जब भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया. हालांकि बाद में इंदर सिंह नामधारी के प्रयास से उन्हें जदयू ने अपना सिंबल और वे जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ कर विजयी हुए.
इसके बाद बैद्यनाथ राम वर्ष 2009 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े और राजद से प्रकाश राम को हराया. इस बार वह झामुमो के सिंबल पर चुनाव लड़े और जीत का सेहरा बांधा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें