महागठबंधन के घटक दलों की बैठक
सभी बोले, जिस रणनीति से विजय हासिल की, उसे बरकरार रखने की जरूरत
मनिका : प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को महागठबंधन के घटक दलों की एक बैठक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लातेहार जिला की दोनों विधानसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत पर कार्यकर्ताओं को मिठाइयां खिला कर बधाई दी गयी. श्री पासवान ने कहा कि लंबे समय के बाद मनिका विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की जीत हुई है.
मनिका से रामचंद्र सिंह की जीत ऐतिहासिक है. बैठक के दौरान विजय जुलूस में किसी की भावनाओं को आहत नहीं करने का निर्णय लिया गया. राजद प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि जिस रणनीति के साथ हम लोगों ने चुनाव में विजय हासिल की उससे बरकरार रखने की जरूरत है.
मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, हाजी सरफुद्दीन अंसारी, सुरेंद्र भारती, विश्वनाथ पासवान, उप प्रमुख उमेश यादव, रामसेवक उरांव, रामेश्वर भुइया, दिलीप राम, गुड्डू सिंह, विनोद यादव व राधा कृष्ण यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.