लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के तूपू ग्राम निवासी नितेश कुमार को पुलिस ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक अपाचे मोटरसाइकिल (जेएच 19 बी-7875) बरामद किया गया है. सदर थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि 23 जनवरी को होटल सेलेब्रेशन इन के सामने से थाना क्षेत्र के डुरूआ ग्राम निवासी कुंदन प्रसाद की मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी थी.
नितेश कुमार ने चोरी की मोटरसाइकिल को पंडरा, रांची में अपने मित्र कुणाल व ऋतिक कुमार के किराये के मकान में छिपा कर रखा था. सदर पुलिस रांची पुलिस के सहयोग से उक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लातेहार ले आयी है. नितेश कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है.