लातेहार : विधानसभा चुनाव के बाद 23 दिसंबर को होनेवाले मतगणना को लेकर एनआइसी भवन में बुधवार को प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. शिविर में जिला सूचना पदाधिकारी दीपक कुमार द्वारा आरओ व एआरओ को मतगणना कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया. सूचना पदाधिकारी द्वारा बारिकी से मतगणना से संबंधित सभी बातों को बताया गया. उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य काफी जबावदेह भरा है, आप सभी को थोड़ी सी भी परेशानी हो, तो बेझिझक जान सकते है.
आपके द्वारा 23 दिसंबर को होनेवाले मनिका व लातेहार विधानसभा के मतगणना कार्य संपन्न कराये जाने है. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, बीडीओ दिनेश कुमार, अरविंद कुमार, प्रवीण केरकेट्टा, नंदकिशोर राम, सीओ मुमताज अंसारी, नित निखिल सोरेन, रितेश कुमार पांडेय, अमित कुमार मुन्ना गुप्ता उपस्थित थे.