24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षक निलंबित, 15 कर्मियों से स्पष्टीकरण

24 घंटे में स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं होने पर की जायेगी विभागीय कार्रवाई लातेहार : जिले में चुनाव में कार्य में अनुपस्थित रहने व कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने सख्ती जतायी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने लापरवाही बरतने पर संज्ञान लेते हुए दो […]

24 घंटे में स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं होने पर की जायेगी विभागीय कार्रवाई

लातेहार : जिले में चुनाव में कार्य में अनुपस्थित रहने व कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने सख्ती जतायी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने लापरवाही बरतने पर संज्ञान लेते हुए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया, वहीं 15 कर्मियों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

निलंबित होनेवाले शिक्षक: चुनाव कार्य में लापरवाही बरते जाने पर मुरुप उवि के शिक्षक चंदन कुमार व उत्क्रमित मवि मध्य विद्यालय होटवाग के सहायक शिक्षक नितेश रंजन को निलंबित कर दिया गया है.

शिक्षक चंदन कुमार को चुनाव के दौरान महुआडांड़ प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 282 प्राथमिक विद्यालय खजूरतला में पीठासीन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया था. चुनाव के दौरान शिक्षक चंदन कुमार अपने नियुक्त स्थल पर अनुपस्थित पाये गये. वहीं नितेश रंजन सहायक शिक्षक होटावाग पोलिंग पार्टी को भेजने के दौरान अनुपस्थितपाये गये.

इन कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण: लातेहार व मनिका विधानसभा चुनाव में कर्मियों को सौंपे गये कार्य के प्रति लापरवाही बरतेजाने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने स्पष्टीकरण पूछा है, जिसमें सुनील कुमार सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय धनकारा लातेहार, अरविंद अनिमा नंद शाखा प्रबंधक एसबीआइ चंदवा, मुखन उरांव ऑपरेटर सीसीएल तेतरियाखांड़ बालूमाथ, राजीव कुमार लैब टेक्निशियन सिविल सर्जन कार्यालय लातेहार, फुलजेस नगेसिया सहायक शिक्षक उत्क्रमित मवि हरातू बरवाडीह, ए आइंद सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय कबरी गारू, रमेश नगेसिया सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय कबरी गारू, यमुना बृजिया लिपिक अंचल कार्यालय बालूमाथ, दिनेश राम अनुसेवक जिला आयुष कार्यालय लातेहार, मुनेश्वर सिंह पारा शिक्षक उत्क्रमित मवि नवाटोली लातेहार, ए पाप्तेंदू शिक्षक राजा मेदिनीराय इंटर काॅलेज बरवाडीह, धर्मेंद्र कुमार पारा शिक्षक उत्क्रमित मवि पकरी बालूमाथ, राजेंद्र प्रजापति पारा शिक्षक उत्क्रमित मवि पांडेय टोला, देवमोहन सिंह पारा शिक्षक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुम्हियाटांड़ चंदवा व सुधीर कुमार प्रधानाध्यापक राजकृत प्लस टू उवि लातेहार का नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें