बालूमाथ/बारियातू : विधानसभा चुनाव को लेकर बालूमाथ व लातेहार में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन अलग-अलग बाइक से कुल ₹6,97,340 रुपये नकद बरामद किये हैं. सोमवार को बालूमाथ एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि बारियातू स्थित गोनिया जांच केंद्र में बाइक सवार के पास से ₹4,76,000 रुपये बरामद किये गये. उक्त राशि अजय वर्मा (रांची) व संदीप प्रसाद गुप्ता (शेरेगड़ा, बालूमाथ) से बरामद की गयी है. लातेहार में पापीन कुमार सिंह की बाइक से ₹95,790 रुपये बरामद किये गये है. कीनामाड़ के पास से बाइक की डिक्की से 1,25,550 रुपये बरामद किये गये.
नावाडीह : 1.25 लाख रुपये जब्त
आहारडीह मोड़ के पास चेकिंग के दौरान दो बाइक की डिक्की से एक लाख 25 हजार बरामद किये गये.
पंचेत में कार से एक लाख 72 हजार मिले : पंचेत. पंचेत ओपी क्षेत्र के पंचेत-नितुरिया चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार की शाम छह बजे एसएसटी टू टीम ने कार से एक लाख 72 हजार नकद जब्त किया.