लातेहार : शहर में विगत 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है. इस कारण स्थानीय उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में पानी आपूर्ति के लिए तीन स्थल बनाये गये हैं. इससे सभी वार्डों में पानी की आपूर्ति होती है. मेन रोड स्थित पानी टंकी, दूसरा माको मोड़ स्थित टंकी तथा तीसरा डुरूआ रेलवे स्टेशन स्थित पानी टंकी है.
Advertisement
10 दिन से शहर में बाधित है पानी की आपूर्ति
लातेहार : शहर में विगत 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है. इस कारण स्थानीय उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में पानी आपूर्ति के लिए तीन स्थल बनाये गये हैं. इससे सभी वार्डों में पानी की आपूर्ति होती है. मेन रोड स्थित पानी टंकी, दूसरा माको मोड़ स्थित टंकी […]
सभी स्थलों में शहर से बहने वाली औरंगा नदी की पानी की आपूर्ति पाइप लाइन के माध्यम से की जाती है. जिला मुख्यालय में पिछले एक माह से पानी आपूर्ति के लिए बिछायी जा रही नयी पाइप लाइन के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं. गड्ढे खोदने से पुरानी पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस कारण शहर में पानी आपूर्ति शहर में पूरी तरह से बंद है.
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति बाधित
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की ने कहा कि शहर में बिछायी जा रही पाइप के लिए खोदे गये गड्ढे से पुरानी पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी है. इससे पानी आपूर्ति बाधित है. बहुत जल्द ही इसे दुरुस्त करा कर आपूर्ति प्रारंभ कर दी जायेगी.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शहर में कई जगह पुरानी पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिसके कारण पानी आपूर्ति बाधित है. मंगलवार की शाम से पानी आपूर्ति शहर में शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement