27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबा युवक, 30 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

हेरहंज : प्रखंड की सलैया पंचायत अंतर्गत मकराघर टोला स्थित जुरनी नामक तालाब में सुजीत तुरी (35) के डूबने से मौत हो जाने की आशंका है. हालांकि घटना के करीब 30 घंटे बीत जाने के बाद भी शव नहीं मिल पाया है. प्रशासन व अन्य लोगों द्वारा तालाब से पानी काटकर निकालने का प्रयास जारी […]

हेरहंज : प्रखंड की सलैया पंचायत अंतर्गत मकराघर टोला स्थित जुरनी नामक तालाब में सुजीत तुरी (35) के डूबने से मौत हो जाने की आशंका है. हालांकि घटना के करीब 30 घंटे बीत जाने के बाद भी शव नहीं मिल पाया है. प्रशासन व अन्य लोगों द्वारा तालाब से पानी काटकर निकालने का प्रयास जारी है, ताकि घटना की सत्यता की जांच हो व शव बरामद किया जाये.

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार 15 नवंबर की दोपहर सुजीत तालाब में स्नान करने गया था. पास ही अन्य बच्चों ने सुजीत तुरी को तालाब में डूबते देखा था. बच्चे सुजीत के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. उन्हें लगा कि सुजीत तैरने गया है, लेकिन कुछ देर तक वह बाहर नहीं निकला तो बच्चों ने गांव में शोर मचाया.

इसके बाद ग्रामीण जुटे, तब तक सुजीत बाहर नहीं आया. कहीं भी वह नहीं दिखा. तब जाकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना हेरहंज थाने को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सुजीत के शव को ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया गया. आखिरकार शुक्रवार की शाम तक शव बरामद नहीं किया गया.

इसके बाद शनिवार 16 नवंबर को भी खबर लिखे जाने तक उसका शव बरामद नहीं किया गया है. मछुवारों ने जाल भी लगाया पर सफलता नहीं मिली. देर शाम जेसीबी के माध्यम से बांध को काटकर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा था. गौरतलब है कि यह तालाब वन विभाग द्वारा बनवाया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब की तलहटी एक बराबर नहीं खोदा गया है. कहीं कम तो कहीं काफी अधिक गड्ढा रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें