लातेहार : विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मनिका विस के ब्लॉक लेबल आफिसर (बीएलओ) को प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में डीडीसी माधवी मिश्रा ने बीएलओ को उनके दायित्व व कार्यों से अवगत कराया.
उन्होंने महिला व पुरुष मतदाताओं का संतुलन रखने व 18 वर्ष की आयु के सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने 19 व 20 अक्तूबर को आहूत विशेष अभियान में डोर-टू-डोर जाकर सभी मतदाताओं का नाम जोड़ने व निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की बात कही. उपविकास आयुक्त ने चुनाव पूर्व अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप द्वारा भी सभी बीएलओ को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी.