उपायुक्त ने मुखिया को किया सम्मानित
लातेहार : बुधवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के रूद गांव निवासी विनोद गंझू अपने तीन वर्षीय पुत्र नीरज कुमार को लेकर बरमोरिया जतरा मेला घूमने आया था. यहां उसने अत्यधिक शराब पी ली और शाम को रास्ता भटक कर हेरहंज प्रखंड की चीरू पंचायत के बीजरा गांव पहुंच गया. उसकी गोद में बच्चा देख कर ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया.
ग्रामीणों ने विनोद को पीटना शुरू कर दिया. इसी दौरान पंचायत की मुखिया पूनम बाला व अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना डीएसपी को दूरभाष दी. सूचना पर थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद बीजरा गांव पहुंचे और समय रहते विनोद एवं उसके तीन वर्षीय पुत्र को अपने कब्जे में लिया. इस मारपीट में नीरज के सिर पर भी चोट लगी थी, जिसका पुलिस ने इलाज कराया.
बालूमाथ प्रखंड के चिरू पंचायत की मुखिया पूनम बाला, सलमान अंसारी, मो नाजीर, मो मजीद एवं आफिज तजमूल को गुरुवार को उपायुक्त ने कार्यालय वेश्म में शॉल भेंट कर सम्मानित किया. उपायुक्त ने किसी अफवाह पर कानून को हाथ में नहीं लेने की अपील की. मौके पर थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद व मेजर सुशांत कुमार आदि उपस्थित थे.