बालूमाथ (लातेहार) : बालूमाथ के आरा गांव स्थित खेल मैदान में सोमवार को वज्रपात से गांव में कोहराम मच गया. घटना में एक महिला समेत छह बच्चे घायल हो गये थे, जिसमें से एक की मौत हो गयी. गांव के मैदान में शाम करीब चार बजे कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी क्रम में तेज बारिश के साथ जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ.
मौके पर ही राजेंद्र उरांव के पुत्र विकास उरांव (10) की मौत हो गयी. जबकि पवन कुमार (पिता रवींद्र उरांव), शिवम कुमार (पिता रवींद्र उरांव), अंकित कुमार (पिता राजेश लोहरा) व अनिल उरांव (पिता विष्णु राम) और रूद्रा देवी (पति विष्णु भुइयां) घायल हो गये. आनन-फानन में सबको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ लाया गया. फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. बालूमाथ पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर विकास उरांव के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया. घटना के बाद से आरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.