महुआडांड़ : नेतरहाट थाना क्षेत्र के सोहर पंचायत के केराखाड़ ग्राम मे सोमवार को अहले सुबह अपने घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए निकली कौशल्या देवी (65 वर्ष) पर जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया. भालू के हमले से कौशल्या देवी बुरी तरह से घायल हो गयी. भालू के हमले से महिला का दोनों हाथ टूट गया एवं कमर सहित दायां पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया.
महिला के चीख की आवाज सुनकर पास के ग्रामीण पहुचे. ग्रामीणों ने देखा कि कौशल्या देवी बुरी तरह घायल है और गिरी पड़ी हुई है. लोगों के जमावड़ा को देख भालू जंगल की ओर निकल कर भाग गया. घायल महिला कौशल्या देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया. प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.