टोरी पहुंचे आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, कहा
Advertisement
घटनाओं पर अंकुश लगाना लक्ष्य
टोरी पहुंचे आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, कहा सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे रेल पुलिस अधिकारी चंदवा : रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महानिदेशक (हाजीपुर जोन) रवींद्र वर्मा ने कहा कि इस रेल खंड में टोरी एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. नयी रेल लाइन टोरी-शिवपुर बनी है. इस […]
सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे रेल पुलिस अधिकारी
चंदवा : रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महानिदेशक (हाजीपुर जोन) रवींद्र वर्मा ने कहा कि इस रेल खंड में टोरी एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. नयी रेल लाइन टोरी-शिवपुर बनी है. इस रेल लाइन से कोयले की ढुलाई हो रही है. इस रेल नेटवर्क पर आपराधिक घटना में वृद्धि भी हुई है.
इस पर अंकुश लगाना ही हमारा लक्ष्य है. इसी के मद्देनजर यह दौरा किया गया है. तीसरी लाइन के लिये भी संवेदकों द्वारा कार्य शुरू किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ की अतिरिक्त कंपनी भी लगायी गयी है. कोल साइडिंग में आगजनी की घटना के बाबत कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर कार्य किया जा रहा है, ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके.
इससे पूर्व मंगलवार की दोपहर रेल पुलिस अधिकारी टोरी रेलवे स्टेशन पहुंचे. आरपीएफ जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. रेल अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. श्री वर्मा टोरी रेलवे स्टेशन परिसर में बने नये आरपीएफ बैरक में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने टोरी पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान रेल पुलिस अधिकारी व जवानों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश दिये.
प्रेस वार्ता में श्री वर्मा ने कहा कि टोरी में आरपीएफ का नया पोस्ट बनाया गया है. यात्रियों की सुरक्षा के लिये हमारे जवान तत्पर हैं. गलत करनेवालों के साथ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई हो रही है. कहा कि रेलवे की सुरक्षा व संरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. तमाम लोगों को इसके लिये आगे आने का आह्वान किया. मौके पर मुख्य रूप से कमांडेंट हेमंत कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर केएन तिवारी, एएसआइ देवांश शुक्ला समेत बड़ी संख्या में रेल पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement