आशीष टैगोर
लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के माइल गांव के सेमरहट टोला में दो नाबालिग स्कूली बच्चों की निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मृतक बच्चों में निर्मल उरांव (उम्र 14) और शीला कुमारी (उम्र सात वर्ष) शामिल है. इस निर्मम हत्या को गांव में लोग नरबलि बता रहे हैं.
आरोप है कि गांव के ही सुनील उरांव ने दोनों बच्चों की गला रेल कर अपने घर के पीछे बालू में दोनों शवों को गाड़ दिया था. दोनों बच्चों का सिर गायब है, जिस कारण ग्रामीण इसे नरबलि बता रहे हैं. निर्मल के पिता वीरेंद्र उरांव ने बताया कि उनका पुत्र दो दिन से गायब था. मंगलवार को सुनील उरांव के ससुराल से उसके मोबाइल पर फोन आया था.
बात करने के बाद सुनील ने मोबाइल को नहीं लौटाया था. इस कारण बुधवार की सुबह उन्होंने पुत्र निर्मल को मोबाइल लाने के लिए सुनील के घर भेजा, तब से वह गायब था. जबकि शीला को वह गांव के सुनसान जगह से उठा कर अपने घर ले गया था. घटना के बाद एसडीओ जय प्रकाश झा, बरवाडीह एसडीपीओ अरमनाथ प्रसाद, मनिका अंचलाधिकारी नंदकुमार राम समेत एफएसएल की टीम रांची से पहुंची.
हत्या के कारणों की जांच जारी : एसपी
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि मनिका के सेमरहट टोला में दो बच्चों की निर्मम हत्या गल रेत कर दी गयी है. एफएसएल की टीम कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. बिना किसी ठोस नतीजे पर आने से पहले इन हत्याओं को नरबलि कह देना सही नहीं होगा. आरोपी सुनील उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि सुनील का आपराधिक इतिहास रहा है. इससे पहले वह अपने जीजा की हत्या कर चुका है.