28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ श्यामा प्रसाद के सपने को पूरा करने का संकल्प

जिले में 75000 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य जयंती पर किया गया पौधरोपण लातेहार : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लाल अमीत नाथ प्रताप शाहदेव ने की. श्री शाहदेव ने डॉ मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील […]

जिले में 75000 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य

जयंती पर किया गया पौधरोपण

लातेहार : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लाल अमीत नाथ प्रताप शाहदेव ने की. श्री शाहदेव ने डॉ मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की. जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव एवं जिला महामंत्री राजन तिवारी ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने धारा 370 को समाप्त कर पूरे देश में एक समान कानून लागू करने की वकालत की थी, उनका सपना आज तक अधूरा है.

महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याणी देवी व नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की ने कहा कि डॉ मुखर्जी एक महान देशभक्त थे. वे बिना परमिट के कश्मीर गये थे और गिरफ्तार कर लिए गये थे. वहां उनकी संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी थी. कार्यक्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. जिला अध्यक्ष श्री शाहदेव ने बताया कि सदस्यता अभियान 13 अगस्त तक चलेगा.

जिले में 75000 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद पांडेय, संतोष यादव, संतोष पासवान, रानी देवी,उषा देवी, गणेश प्रसाद, आनंद सिंह, शीला देवी, रामदेव सिंह, प्रमोद कुमार, गौरव दास, अनुज तिवारी, उत्तम प्रसाद, नसीम अहमद, अश्विनी सिंह, विवेक चंद्रवंशी, वंशी यादव, महताब आलम, अमर विश्वकर्मा, अरविंद सिंह, किशोर उपाध्याय, ब्रजेश सिंह, रामगणेश सिंह, बबन पासवान, सत्यनारायण सिंह, दुर्गा प्रसाद, रानी देवी, माया देवी, नीलम देवी, रिशु देवी, तारा देवी, सुशीला देवी व अर्पणा देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें