बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व के उत्तरी वन प्रमंडल के बेतला, कुटकू व छिपादोहर पूर्वी रेंज के वनरक्षियों को जल, जंगल की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि बरसात में जीव-जंतुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इस पर विशेष ध्यान दें. बताया गया कि किस तरह जंगल को बचाया जा सकता है.
उनकी सुरक्षा में किन-किन बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. प्रशिक्षण के दौरान सभी वन कर्मियों को यह बताया गया कि जंगली जानवरों के ऊपर विशेष नजर रखने की जरूरत होती है. साथ ही इन दिनों शिकारी व वन अपराध से जुड़े लोग सक्रिय रहते है. इसलिए जंगल की निगरानी में विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि वनरक्षियों को मॉनिटरिंग के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि जंगल व जंगली जानवरों को बचाया जा सकें. मौके पर डिप्टी डायरेक्टर विनयकांत मिश्रा, मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएफओ अजिंक्य बनकर, फॉरेस्टर उमेश दुबे, चंद्रेश उरांव मौजूद थे.