17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित यात्री बस पलटी आधा दर्जन से अधिक घायल

कंडक्टर का हाथ टूटा, युवती समेत एक महिला रिम्स रेफर जाम में फंसने के बाद चालक तेज गति से चला रहा था बस चोरझरिया घाटी में असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी बस बालूमाथ : एनएच 99 स्थित बालूमाथ थाना अंतर्गत चोरझरिया घाटी के समीप सोमवार को मेदिनीनगर से हजारीबाग जा रही दीप ज्योति (जेएच12ए-1251) […]

कंडक्टर का हाथ टूटा, युवती समेत एक महिला रिम्स रेफर

जाम में फंसने के बाद चालक तेज गति से चला रहा था बस
चोरझरिया घाटी में असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी बस
बालूमाथ : एनएच 99 स्थित बालूमाथ थाना अंतर्गत चोरझरिया घाटी के समीप सोमवार को मेदिनीनगर से हजारीबाग जा रही दीप ज्योति (जेएच12ए-1251) नामक यात्री बस तेज गति के साथ अनियंत्रित होकर पलट गयी. बस में सवार कंडक्टर विद्या सिंह (सिमरिया), सुनीता देवी (सासग,चंदवा), शिवनाथ नायक (सासंग, चंदवा), उर्मिला देवी (पथरा, मेदिनीनगर), विष्णु साव (नगड़ा,बालूमाथ), सोनी देवी (तीसरी,धनबाद), करीना कुमारी (बालूमाथ), सुधा देवी (डालटेनगंज) समेत अन्य लोग घायल हो गये.
घटना की सूचना के बाद बालूमाथ पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ लाया गया. चिकित्सक डॉ अशोक ओड़िया व डॉ सुरेश राम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया.बेहतर इलाज के लिए करीना कुमारी व सोनी देवी को रिम्स रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, चोरझरिया घाटी के समीप एक ट्रक खराब हो गया था. इसके कारण यहां जाम की स्थिति बनी थी. कई वाहन फंसे थे. उक्त बस भी इसी जाम में फंसी थी. करीब डेढ़ घंटा जाम में फंसने के बाद जैसे ही जाम खुला बस चालक बड़ी तेजी से वाहन चलाने लगा. एक वाहन के ओवर टेक का प्रयास करने के क्रम में अचानक सामने से एक हाइवा वाहन आ गया. चालक के नियंत्रण से बस हट गयी. सड़क किनारे असंतुलित होकर तेज गति से बस पलट गयी. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें