चंदवा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड के ईंट भट्ठा मालिकों व मजदूरों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड के परहिया टोला के समीप कार्यक्रम स्थल बनाया गया था. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ईंट भट्ठा मजदूर शामिल थे.
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक व श्रम अधीक्षक अनिल रंजन ने किया. अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी अपना योगदान दें. देश के नवनिर्माण के लिए हर वोट जरूरी है. अधिकारियों ने मजदूरों को वोट करने के लिये शपथ दिलायी. मतदान के लाभ-हानि की जानकारी दी. शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिये हर हाल में 29 अप्रैल को अपने बूथ में जाकर वोट मारने की बात कही.
ईंट भट्टा मालिक अब्दुल कबीर ने घोषणा की कि मतदान के दिन सभी मजदूरों को छुट्टी मिलेगी, जो भी मजदूर मतदान कर अंगुली में अपना चिह्न दिखायेगा उसे उस दिन की मजदूरी दी जायेगी. बाहर से आये मजदूरों को भी घर पर वोट देने के लिये छुट्टी की बात कही. इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने पारंपरिक रीति से अधिकारियों का स्वागत किया.