बारियातू : नचना गांव स्थित सरना भवन में प्रखंड स्तरीय सरहुल धूमधाम से संपन्न हो गया. इस मौके पर सरना भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख महाबीर उरांव ने सभी लोगों को प्रकृति पर्व की शुभकामनाएं दी.
आदिवासी संस्कृति व प्रकृति की रक्षा का संकल्प जताया. इससे पहले प्रमुख के अलावा रिगन प्रसाद, पवन प्रसाद, गौतम सिंह, फुलचंद गंझू, उमेश सिंह, शफीक अंसारी, जानकीनंदन राणा समेत मुखिया को शाल भेंटकर सम्मानित किया. धर्म अगुआ प्रधान उरांव व गुल्टेन पाहन ने पूजन किया. धार्मिक नेग संपन्न किया गया.
इसके बाद सरना भवन से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. एनएच 99 होते लोग प्रखंड कार्यालय तक पहुंचे. विभिन्न खोड़हा मंडलियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र भगत, राजेश भगत, तेतर उरांव, नरेश उरांव, प्रमोद उरांव, जितू उरांव, दिगंबर टाना भगत का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर सांसद सुनील सिंह, सुभाष यादव, जिपस सदस्य रीना देवी मौजूद थे. कई लोगों ने स्टॉल लगाकर लोगों के बीच शरबत बांटा.