– एसपी को थी मिली गुप्त सूचना
– एक ही चालान पर दुबारा कोयला ढोने का मामला
लातेहार : शहर से गुजर रहे एक कोयला लदे ट्रक को अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार राम ने फिल्मी अंदाल में ट्रैप कर पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ श्री राम ने महज दस मिनट में उक्त वाहन को पकड़कर सदर थाना पुलिस को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक पर पीपरवार से रामगढ़ के लिए कोयला लोड किया गया था, लेकिन उसी चालान पर कोयला पुन: लोड करके गढ़वा ले जाया जा रहा था. चालान की जांच करने पर गंतव्य से अलग ले जाने पर पुलिस को शक हुआ, तब यह कार्रवाई की गयी. मामले को लातेहार थाना कांड संख्या 64/2019 भादवि की धारा 379, 411 एवं 120 बी के तहत दर्ज किया गया है.
चालक मुख्तार अंसारी एवं उप चालक तैयब अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है. उक्त दोनों आरोपी हुटाप मोड़ खलारी के रहने वाले हैं. जेल भेजे गये चालक ने एक ही चालान पर कई बार कोयला ढोये जाने की बात स्वीकार की है.