महुआटांड़ : झुमरा पहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की टोह ले रहे सीआरपीएफ 26वीं बटालियन और जिला पुलिस बल के जवानों को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली. असनापानी गांव के समीप जंगल में नक्सलियों का एक बंकर जवानों ने ध्वस्त कर दिया. बंकर से हथियारों व विस्फोटकों का जखीरा भी बरामद किया गया.
इसमें बंदूक व कार्बाइन, दर्जनों जिंदा कारतूस, डेटोनेटर और दर्जनों जिलेटिन छड़ें शामिल हैं. अभियान में लगी टीम में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन रहावन के एसी सिद्धार्थ कुमार गौतम समेत अन्य जवान शामिल थे. एएसपी अभियान उमेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है.