लातेहार : जिले के गारू बाजार स्थित ग्रामीण चिकित्सक डॉ बीरेंद्र सिंह के क्लिनिक से ढाई किलो हाथी का दांत और दो लाख ढाई हजार रुपये नकद बरामद किये गये.
हालांकि डॉ बीरेंद्र भागने में सफल रहा. यह छापामारी डीएफओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गयी. डीएफओ को सूचना मिली थी कि सुरेश बैठा के मकान में चल रहे क्लिनिक में डॉ बीरेंद्र के पास हाथी के दांत है. इसके बाद उन्होंने एसआइटी का गठन कर बुधवार रात करीब आठ बजे छापामारी की.
इसी दौरान डॉ बीरेंद्र के कमरे से हाथी के दांत और दो लाख रुपये बरामद किये गये. एसआइटी की टीम ने चिकित्सक की पत्नी और मकान मालिक सुरेश बैठा को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद दोनों को देर रात छोड़ दिया गया. रेंजर अशोक कुमार ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. इसमें शामिल अन्य अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.