चंदवा : गृह मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव विपिन बिहारी व उनकी टीम शुक्रवार को प्रखंड का दौरा करेगी. इस दौरान ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित भुसाड़ व गनियारी आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रामीणों के साथ रू-ब-रू होंगे. उक्त दोनों गांव में बुनियादी व मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन कृत संकल्प दिख रहा है.
गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, बीडीओ देवदत्त पाठक, अंचलाधिकारी मुमताज अंसारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्यामलाल राम समेत अन्य पदाधिकारी चंदवा में श्री राम भारत ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी पहुंचे. उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण की अद्यतन जानकारी प्राप्त की. इससे पूर्व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी निलिशा कुमारी भी चंदवा पहुंची थी. गौरतलब है कि सरकार ने पांच मई तक अभियान के तहत चयनित गांव में मूलभूत सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.