अभियान का जायजा लेने केंद्रीय जांच टीम आज चंदवा में
चंदवा : गृह मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव विपिन बिहारी व उनकी टीम शुक्रवार को प्रखंड का दौरा करेगी. इस दौरान ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित भुसाड़ व गनियारी आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रामीणों के साथ रू-ब-रू होंगे. उक्त दोनों गांव में बुनियादी व मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन कृत संकल्प दिख […]
चंदवा : गृह मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव विपिन बिहारी व उनकी टीम शुक्रवार को प्रखंड का दौरा करेगी. इस दौरान ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित भुसाड़ व गनियारी आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रामीणों के साथ रू-ब-रू होंगे. उक्त दोनों गांव में बुनियादी व मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन कृत संकल्प दिख रहा है.
गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, बीडीओ देवदत्त पाठक, अंचलाधिकारी मुमताज अंसारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्यामलाल राम समेत अन्य पदाधिकारी चंदवा में श्री राम भारत ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी पहुंचे. उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण की अद्यतन जानकारी प्राप्त की. इससे पूर्व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी निलिशा कुमारी भी चंदवा पहुंची थी. गौरतलब है कि सरकार ने पांच मई तक अभियान के तहत चयनित गांव में मूलभूत सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










